गरियाबंद

लांस नायक राजकुमार का विदाई समारोह
02-Sep-2024 2:50 PM
लांस नायक राजकुमार का विदाई समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 2 सितंबर। थाना गोबरा नवापारा में शनिवार को थाने में पदस्थ राजकुमार वर्मा (लांस नायक) की सेवा अवधि पूर्ण हुई। उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन कर उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की। उन्होंने अपनी 40 साल की सेवा अवधि में 28 साल थाना गोबरा नवापारा, 12 साल थाना राजिम में सेवाएं दी।

थाना प्रांगण में आयोजित विदाई समारोह के पश्चात सभी के लिए स्वल्पाहार का आयोजन रखा गया था। इस अवसर पर प्रशिक्षु डीएसपी प्रांशु तिवारी सहित समस्त थाना, चौकी स्टाफ मौजूद था।


अन्य पोस्ट