गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 1 सितंबर। भाजपा आईटी सेल एवं सोशल मीडिया प्रकोष्ठ की मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में बैठक संपन्न हुई।
जिसमें भाजपा सरकार के विभिन्न विकास कार्यों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाने सहित विभिन्न विषयों पर सारगर्भित चर्चा हुई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का पदाधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए भाजपा के आईटी सेल एवं सोशल मीडिया प्रकोष्ठ की कॉफी प्रशंसा की। उन्होंने सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यही सक्रियता के साथ हमें आगे और कार्य करते रहना है।
इस अवसर पर आईटी सेल के प्रदेश संयोजक सुनील पिल्लई, प्रदेश प्रभारी दीपक महश्के, सोमेश पाण्डेय, जिला प्रभारी एवं जनपद सदस्य राजेश साहू सहित बड़ी संख्या में प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद थे।