गरियाबंद

सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने पहुंचा प्रशासनिक अमला
28-Jul-2024 2:23 PM
सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने पहुंचा प्रशासनिक अमला

विरोध के चलते वापस लौटी टीम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 28 जुलाई।  राजिम फिंगेश्वर मुख्य मार्ग पर शासकीय भूमि में अवैध अतिक्रमण हटाने प्रशासन की टीम बुलडोजर के साथ पहुंची। तीन लोगों द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था। कब्जाधारियों को पूर्व में नोटिस दिया जा चुका था परंतु नोटिस देने के बाद भी कब्जा खाली नहीं करने के चलते बुलडोजर कार्रवाई के लिए टीम पहुंची थी। नोटिस के अनुसार राजिम के वार्ड 12 अंतर्गत मुख्य मार्ग पर श्रवण कुमार वर्मा, वैभव गुप्ता, केंवरा बाई साहू द्वारा शासकीय भूमि में अवैध अतिक्रमण कर निर्माण कराया जा रहा था।

अतिक्रमण हटाने दिया नोटिस

शिकायत मिलने पर जांच में अतिक्रमण पाए जाने पर नगर पंचायत राजिम द्वारा प्रथम नोटिस 03-06-2024 को जारी कर 03 दिवस के अंदर अपना अतिक्रमण हटाकर कार्यालय को लिखित में सूचित करने कहा गया था। साथ ही उक्त जमीन से संबंधित दस्तावेज (प्रमाणित) हो तो अधोहस्ताक्षरी के समक्ष कार्यालय में प्रस्तुत करने कहा गया था। जिसमें संबंधित लोगों द्वारा किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराने की स्थिति में शुक्रवार को जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में राजिम एसडीएम अर्पिता पाठक, नगर पंचायत अधिकारी, थाना प्रभारी अमृत लाल साहू की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की।

कार्रवाई रोककर जमीन के दस्तावेज प्रस्तुत करने दिए निर्देश

इस दौरान संबंधित लोगों द्वारा विरोध दर्ज कराते हुए इस कार्रवाई का विरोध किया गया। उनका कहना था कि बिना किसी नोटिस के यह कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान वहाँ भारी भीड़ इक_ी हो गई। विरोध के बाद यह बुलडोजर कार्रवाई रोक दी गई। एसडीएम अर्पिता पाठक ने कब्जाधारियों को अंतिम चेतावनी देते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी को फिर से नोटिस भेजने का निर्देश दिया। साथ ही कब्जाधारियों को उक्त जमीन से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने की बात कही गई।

फिर की जाएगी कार्रवाई

अनुविभागीय अधिकारी अर्पिता पाठक ने बताया कि अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। जांच पर यह भूमि शासकीय पाई गई। कब्जाधारियों को सीएमओ द्वारा नोटिस जारी किया गया था। फिर भी उनके द्वारा निर्माण कार्य जारी रखा गया था। आज इसे तोडऩे की कार्रवाई की गई है। साथ ही कब्जाधारियो को कहा गया है कि इस जगह का उपयोग शासकीय कार्य के लिए होना है अत: यह जगह खाली कर निर्माण हटा ले नहीं करने की स्थिति में फिर कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट