गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 12 जुलाई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को एक पेड़ मां के नाम महावृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ नवा रायपुर स्थित जैव विविधता पार्क में पौधा रोपकर किया। इस दौरान राज्य के सभी मंत्रियों के साथ क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों, सीआरपीएफ के जवानों, पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने बीस हजार से अधिक पौधे लगाए। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय के साथ विधायक इंद्रकुमार साहू ने ओपन जिप्सी वाहन में सवार होकर वृक्षारोपण क्षेत्र का भ्रमण भी किया तथा अभियान में हिस्सा ले रहे लोगों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले, जनपद सदस्य रिंकू चंद्राकर, जिला खनिज न्यास समिति के सदस्य मुकेश ढीढी, नगर पंचायत अभनपुर के अध्यक्ष कुंदन बघेल, उपाध्यक्ष किशन शर्मा,भरत बैस,किसान नेता चंद्रिका साहू,सूरज लाल साहू,गौरव शर्मा, विवेक शर्मा,तोषण सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।