गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 जुलाई। फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में 5 जुलाई को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर एवं मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. कविता शर्मा प्रोफेसर शासकीय आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज देवेंद्र नगर रायपुर उपस्थित रहीं।
डॉ. शर्मा ने एनईपी-2020 के उद्देश्य क्रेडिट सिस्टम रिसर्च विथ ऑनर्स विभिन्न संकायों के लिए जेनेरिक इलेक्टिव कोर्स वैल्यू एडिशन कोर्स एनईपी-2020 के शब्दावली की विस्तार से जानकारी दी। एनईपी के अंतर्गत परीक्षा सेमेस्टर प्रणाली के आधार पर होगी तथा साल में दो सेमेस्टर के आधार पर परीक्षा संचालित होगी साथ ही उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को क्रेडिट सिस्टम से स्कोर दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि प्राइवेट विद्यार्थियों को भी संबंधित महाविद्यालय में अगस्त माह में पंजीयन कराना होगा। साथ ही इंटरनल एग्जाम के साथ असाइनमेंट भी जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट एक वर्चुअल स्टोर हाउस है, जो हर स्टूडेंट के डाटा का रिकॉर्ड रखता है। प्रत्यक्ष परिवेश में प्रत्येक यूनिवर्सिटी को अपने से संबद्ध सभी महाविद्यालयों को एबीसी पर रजिस्टर करवाना होगा। जिससे प्रत्येक छात्र की ओर से अर्जित क्रेडिट उसके अकाउंट में जमा होते जाएंगे। जो कि सात साल तक एबीसी में सुरक्षित रहेगे। यह शिक्षा नीति विद्यार्थी को मल्टीपल एंट्री व एग्जिट का अवसर प्रदान करती है। यह नीति विद्यार्थी को अपनी शिक्षा कभी भी और कहीं से भी करने की सुविधा देती है चूंकि विद्यार्थी अपने क्रेडिट किसी भी संस्थान में ट्रांसफर करवा सकता है। इससे विद्यार्थी वैश्विक स्तर पर शिक्षा का लाभ ले सकता है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार का प्रयास राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से सभी को समान एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवानाए युवाओं में कौशल विकास और उद्यमियता को बढ़ावा देना है उन्होंने कहा कि देश में जागरूक नागरिक तैयार करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की तत्काल आवश्यकता है। प्राध्यापकों के शंका एवं सवालों का मास्टर ट्रेनर ने सरल तरीके से समाधान किया।
गणित विभागाध्यक्ष डॉ. अजय शर्मा ने मास्टर ट्रेनर डॉ कविता शर्मा का आभार प्रदर्शन कर धन्यवाद ज्ञापित किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी, उप प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा सहित समस्त प्राध्यापक एवं अन्य कर्मचारीउपस्थित थे।


