गरियाबंद

बाइक पुल के डिवाइडर से टकराई, युवक की मौत
07-Jul-2024 3:25 PM
बाइक पुल के डिवाइडर से टकराई, युवक की मौत

चिंगरा पगार घूमने आया था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजिम, 7 जुलाई।
गरियाबंद जिले से चिंगरा पगार घूमने आए एक युवक की सडक़ हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर से टकरा गई है, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार आरंग क्षेत्र के रहने वाले नवीन कुमार साहू अपने दोस्त घनश्याम साहू के साथ शनिवार को चिंगरा पगार वॉटरफॉल घूमने आया था। शाम करीब 5.30 वॉटरफॉल से मोहेरा पुल के पास नदी में नहाने चले गए। इस दौरान नवीन साहू आर15 बाइक क्र. सीजी 04 एमएम 4360 को तेज रफ्तार चलते हुए मोहेरा पुल पार कर रहा था। तभी बाइक अनियंत्रित हो गई और पुल पर बने रेलिंग से टकरा गया। 

गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल गरियाबंद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। आज रविवार को परिजनों की उपस्थिति में शव को पोस्टमार्टम किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


अन्य पोस्ट