गरियाबंद

शाला प्रवेशोत्सव में पहुंचे जिपं सदस्य, छात्राओं को साइकिल वितरण
07-Jul-2024 2:54 PM
शाला प्रवेशोत्सव में पहुंचे जिपं सदस्य,  छात्राओं को साइकिल वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 जुलाई।
क्षेत्र के ग्राम बरोंडा के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल एवं ग्राम सिंधौरी के शासकीय प्राथमिक शाला में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। 

मुख्य अतिथि चंद्रशेखर साहू एवं सभी अतिथियों ने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया व छात्र छात्राओं को पुस्तक और गणवेश का वितरण किया तथा ग्राम बरोंडा में सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत साइकिल का भी वितरण किया गया। 

इस दौरान प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत परिसर में पौधारोपण कर सुरक्षा का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि चंद्रशेखर साहू ने कहा कि सभी बच्चे शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लें और इस स्कूल का नाम रौशन करें। पढ़ाई ध्यान लगाकर करें ताकि कोई न कोई छात्र मेरिट की टॉप टेन सूची में प्रतिवर्ष अपना नाम दर्ज कराकर इस संस्था को गौरवान्वित करें। 

जनपद सभापति सुगंधित बाई धृतलहरे ने कहा कि प्रवेश उत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य हमारे नए विद्यार्थी प्रवेश लिए है उनके उत्साहवर्धन सहित साथ ही साथ में जो छात्र-छात्राये प्रवेश नही ले पाए उनके मन में शिक्षा जाग्रति हो सके इसलिए प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जाता है। 

भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नई पीढ़ी युवा शक्ति को जितना ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करेगे उतनी तेजी से विकसित छत्तीसगढ़ विकसित भारत की परिकल्पना सकार हो पाएगी। बहुत सारी योजनाए शिक्षा के क्षेत्र में सरकार चला रही है। सरपंच दानेंद्र सेन, संस्था के अध्यक्ष भारत सिन्हा एवं प्राचार्य ललिता अग्रवाल ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर ग्राम विकास समिति अध्यक्ष कृष्णा साहू, भारत निर्मलकर, पूर्व सरपंच डोमार ध्रुव, हेमलाल चक्रधारी, छत्रपाल साहू, नंदिनी साहू, सचिव कृष्णा साहू, एवेंजर ग्रुप के अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा सहित छात्र-छात्राओं सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट