गरियाबंद

प्राथमिक शाला प्रधानपाठक के पद पर जल्द पदोन्नति की मांग
07-Jul-2024 2:43 PM
प्राथमिक शाला प्रधानपाठक के पद पर जल्द पदोन्नति की मांग

डीईओ से मिले टीचर्स एसो. के प्रतिनिधि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 7 जुलाई। 
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला अध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर के नेतृत्व में शिक्षक संवर्ग के विभिन्न समस्याओं के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर चर्चा की। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

जिसमें  अनुकम्पा नियुक्ति-सेवाकाल के दौरान दिवंगत शिक्षकों (एल.बी.) का शेष प्रकरण शीघ्र निपटारा कर उनके आश्रित परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जावें । सेवाकाल के दौरान निधन एवं सेवानिवृत्त हुए शिक्षक एल.बी. (टी व ई) संवर्ग के कर्मचारियों के स्वत्वों का भुगतान तथा परिवार पेंशन प्राधिकार पत्र शीघ्र जारी किया जावें । सेवानिवृत्त हुए शिक्षक एलबी (टी. व ई.) संवर्ग का समस्त प्रकरण तैयार कर समय सीमा में शीघ्र भुगतान किया जावें । शिक्षक एल.बी. (टी व ई) संवर्ग का सेवा पुस्तिका का सत्यापन स्थानीय निधि संपरीक्षक एवं कोष व लेखा रायपुर से किया जावें। जिले में रिक्त प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर सहायक शिक्षकों को शीघ्र पदोन्नत , मैनपुर विकासखण्ड के पदोन्नत प्राथमिक शाला प्रधान पाठक को शीघ्र पदांकन करने तथा आयकर गणना प्रपत्र वर्ष 2023-24 (कर निर्धारण वर्ष 2024-25) का फार्म 16 प्रपत्र समस्त डी.डी.ओ. से संबंधित कर्मचारियों को वितरण करवाने हेतु निर्देश जारी किये जाने जैसे विभिन्न समस्याओं पर जिला शिक्षाधिकारी ए के सारस्वत  से चर्चा की। 

प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर, सुरेश केला,  नंद कुमार रामटेके,  जितेंद्र सोनवानी, संजय यादव, दिनेश निर्मलकर,   बैजनाथ नेताम, डगेश्वर साहू उपस्थित रहे। 

 


अन्य पोस्ट