गरियाबंद

करंट से महिला की मौत
07-Jul-2024 2:39 PM
करंट से महिला की मौत

राजिम, 7 जुलाई। करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि महिला खेत में लगे पंप को बंद करने जा रही थी, तभी करंट की चपेट में आ गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 

जानकारी के अनुसार कौंदकेरा निवासी मिलाऊ राम साहू की पत्नी सुशीला साहू शनिवार को अपने खेत पर काम कर रही थी, तभी खेत में लगे बोर की लाइन बंद करने खेत में बने रूम के पास पहुंची। जैसे ही उसने लोहे से बने दरवाजे को खोलने की कोशिश की, तभी वह करंट की चपेट में आ गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने राजिम पुलिस को दी। सूचना मिलते ही राजिम पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। 
आशंका जताई जा रही है कि कि खंभे से खिंचे हुए तार लोहे के दरवाजे के संपर्क में आ गया होगा, जिससे दरवाजे में करंट लगे ही महिला इसकी शिकार हो गई। 
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

 


अन्य पोस्ट