गरियाबंद

शिक्षक पढ़ाई के लिए एक बेहतर वातावरण बनाएं-विधायक
06-Jul-2024 7:41 PM
शिक्षक पढ़ाई के लिए एक बेहतर वातावरण बनाएं-विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 6 जुलाई। समीपस्थ ग्राम परसदा(सोंठ) में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू के आतिथ्य में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव समारोह में नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस दौरान बच्चों को निशुल्क पाठ्यपुस्तक व गणवेश का वितरण विधायक श्रीसाहू सहित उपस्थित अतिथियों के हाथों कराया गया।

शाला प्रवेशोत्सव समारोह में विधायक इंद्रकुमार साहू ने नवप्रवेशी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रवेशोत्सव के साथ ही स्कूलों में पढ़ाई की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। जिस उत्साह और उमंग के साथ शाला प्रवेशोत्सव समारोह मनाया जा रहा है उसी उत्साह और उमंग के साथ बच्चे लगन से पढ़ाई करेंगे वहीं शिक्षक भी इसी उत्साह के साथ पूरे सत्र भर मेहनत कर बच्चों को पढ़ाने में अपनी महती भूमिका निभाएंगे।

श्री साहू ने कहा कि माता पिता अपने बच्चों को शिक्षकों के भरोसे 6 घंटे छोडक़र अपने जीवन यापन में लगे रहते हैं, इसलिए शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि स्कूल परिसर में पढ़ाई का एक बेहतर वातावरण निर्मित कर संस्कार से पूर्ण गुणवत्तायुक्त शिक्षा देकर उन्हें अच्छा नागरिक बनाने में अपने ड्यूटी समय का शत प्रतिशत दे।

विधायक श्री साहू ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से अपील किया है कि कम से कम एक पेड़ माँ के नाम लगाया जाये । बताना जरूर होगा कि विधायक इंद्रकुमार साहू द्वारा स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया गया । साथ ही परसदा स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर अपने कड़ी मेहनत से फ़ूड इस्पेक्टर बने सचिन धृतलहरे का श्री साहू द्वारा सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से नवापारा भाजपा मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव, जिला खनिज न्यास सदस्य एवं ग्राम पंचायत गोतियारडीह सरपंच मुकेश ढीढी, रुपेन्द्र चंद्राकर,मनीष देवांगन , परसदा सरपंच महेश्वरी तिलक साहू,गोपाल साहू, रामखिलावन साहू, टिकेश्वर यादव, मनी राम ध्रुव, विजय साहू, रामजी, राम कुमार हिरवानी, भानु, भुषण, गैंदराम, मनीराम, विनोद सेन, इन्द्रजीत, कल्पना वर्मा, प्रेम कुटियारे,वीरेंद्र कुटियारे सहित शिक्षकगण, स्कूली छात्र छात्राएं व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट