गरियाबंद

सडक़ हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत
04-Jul-2024 2:46 PM
सडक़ हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा/अभनपुर, 4 जुलाई।
अभनपुर क्षेत्र में सडक़ हादसे में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अभनपुर क्षेत्र के कठिया मोड़ के पास तेज रफ्तार केटीएम बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। 

इस हादसे में बाइक में सवार पुनीत यादव (22) और इशांत ढीढी (16) दोनों युवकों को गंभीर चोट लगी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक अभनपुर क्षेत्र के बड़े उरला गांव के रहने वाले थे। घटना इतना जबरदस्त था कि बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। बाइक का सामने का भाग दो टूकड़ों में बट गया। घटना की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

 


अन्य पोस्ट