गरियाबंद

अधीक्षण अभियंता ने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा की
30-Jun-2024 8:28 PM
अधीक्षण अभियंता ने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा की

गरियाबंद, 30 जून। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा रायपुर मंडल के अधीक्षण अभियंता हरिओम शर्मा ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के कार्यालय में गरियाबंद अंतर्गत मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना एवं अन्य योजनाओं में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक ली। 

इस दौरान उन्होंने विगत 04-05 माह से अपूर्ण एवं बंद कार्यों का तत्काल निविदा निरस्त कर पुन: निविदा की कार्रवाई करने एवं प्रगतिरत कार्यों को समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के कार्यपालन अभियंता बी.एस पैकरा एवं उपसभाग के सहायक अभियंता व उपअभियंता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट