गरियाबंद

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
24-Jun-2024 7:40 PM
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी  को किया याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 24 जून।
  रविवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने की।
 
 मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा ने कहा कि डॉ. मुखर्जी की सोच और बताए गए मार्ग पर चलकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने कश्मीर से धारा 370 को हटाया, यह उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। युवा मोर्चा अध्यक्ष महेश कश्यप ने कहा-श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना था कि भारतवर्ष को अखंड भारतके रूप में  देखे। उन्होंने एक देश एक विधान एक निशान के सूत्र पर अपने आंदोलन की शुरुआत की।

इस अवसर पर किसान मोर्चा के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, पत्रकार संघ अध्यक्ष मोहन कुशवाह, मनोज निर्मल कर, संतोष यादव, यूनुस मेमन सुहागा पांडे, सरिता ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट