गरियाबंद

बिजली कटौती से परेशान वार्डवासियों ने कार्यपालन यंत्री को सौंपा ज्ञापन
22-Jun-2024 6:29 PM
बिजली कटौती से परेशान वार्डवासियों ने कार्यपालन यंत्री को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 22 जून।
नगर के शीतलापारा वार्ड के निवासियो ने शुक्रवार को अघोषित विद्युत कटौती से परेशान होकर कार्यपालन यंत्री एसके गुप्ता से मुलाकात कर इसकी शिकायत की और उन्हें इस समस्या से निदान के लिए ज्ञापन सौंपा। 

मोहल्लेवासियों ने निवेदन किया कि अघोषित विद्युत कटौती से वे काफी परेशान हैं। दिन और रात में कभी भी अनेकों बार होने वाली अघोषित विद्युत कटौती से घर में छोटे-छोटे बच्चों सहित बड़ो को भी काफी दिक्कत होती हैं। साथ ही बरसात के समय रात के अँधेरे में सांप बिच्छू का भी खतरा बना रहता हैं। वहीं सभी ने शीतलापारा फीडर को नगर के मुख्य सप्लाई से जोडऩे की मांग की। समस्या का समाधान नहीं होने की स्थिति में आने वाले समय में आंदोलन की चेतावनी दी। जिस पर कार्यपालन यंत्री श्रीगुप्ता ने सभी मोहल्लेवासियों की समस्या को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उनकी समस्या का त्वरित समाधान करने की बात कहीं। 

ज्ञापन सौंपने वालो में प्रमुख रूप से सौरभ शर्मा, मुकुंद मेश्राम, नागेंद्र वर्मा, पूनम दास मानिकपुरी, किशोर साहू, विरेन्द्र साहू, देशमुख, राकेश सिन्हा, राजू रजक, बिशेषर हिरवानी, अशोक यादव सहित बड़ी संख्या में अन्य मोहल्लेवासी भी उपस्थित थे।

बिजली कटौती को लेकर भाजयुमो ने भी सौंपा ज्ञापन 
अघोषित विद्युत कटौती को लेकर नवापारा भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा और वरिष्ठ पार्षद प्रसन्न शर्मा के नेतृत्व में भाजपाईयों ने भी शुक्रवार को नवापारा सीएसबीई प्रमुख एसके गुप्ता से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने विद्युत कटौती के समाधान की मांग की है। इस अवसर पर भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, नेता प्रतिपक्ष व पार्षद प्रसन्न शर्मा, मुकुंद मेश्राम, सिंटू सौरभ जैन, संजय साहू, राजू रजक, अंकित मेघवानी, अनुज राजपूत व युवराज यादव आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट