गरियाबंद

वन अधिकर पत्र की मांग को लेकर क्लेक्टोरेट पहुंचे ग्रामीण
13-Jun-2024 8:45 PM
 वन अधिकर पत्र की मांग को लेकर क्लेक्टोरेट पहुंचे ग्रामीण

गरियाबंद, 13 जून। ग्राम सभा में प्रस्ताव के साथ पूरा दस्तावेज जमा करने के बावजूद वन आधिकार पत्र से वंचित ग्रामीण क्लेक्ट्रोरेट पहुंचे और कलेक्टर के नाम संयुक्त कलेक्टर को वन अधिकार पत्र का मांग पत्र सौंपा।

मंगलवार को जनपद सदस्य छबि राम नेताम के सानिध्य में ग्रामपंचायत दांतबायकला के ग्रामीण वन अधिकार की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने बताया कि पूर्वजों के द्वारा वर्षों से काबिज भूमि पर खेती कर परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हैं, व सभी अनुसचित जनजाति तथा अन्य पारम्परिक वन निवासी हैं।

अधिनियम 2006 के तहत पात्र हितग्राहियों का दावा फार्म सन् 2018 के पूर्व कई बार पंचायत  व जनपद पंचायत में जमा करते आ रहे हैं। इसी दौरान 2023 में नक्शा व ग्रामसभा प्रस्ताव के साथ सम्पूर्ण दस्तावेज सचिव के द्वारा एसडीएलसी में जमा होने बताया जा रहा है, परन्तु इन विभागों में कई बार हम हितग्राहियों के द्वारा चक्कर लगाकर थक चुके हैं। पात्र हितग्राहियों को वन अधिकार अधिनियम 2006 के संशोधन अधिनियम 2012 के अन्तर्गत अधिकार पत्र दिलाने मांग पत्र सौंपा।


अन्य पोस्ट