गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 12 जून। नगर के मध्य में विराजमान श्री सत्यनारायण मंदिर में स्थापित भगवान श्री सत्यनारायण महाप्रभु जी की मूर्ति स्थापना की 75वीं वर्षगांठ (स्थापना दिवस) कंसारी समाज व श्री सत्यनारायण मंदिर कमेटी के तत्वावधान में बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर सुबह 4 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। वहीं मंदिर में भगवान को पंचामृत स्नान ,अभिषेक मंदिर के पुरोहित पंडित भागवत प्रसाद मिश्रा द्वारा कराया गया। भगवान श्री सत्यनारायण जी का अलौकिक व आकर्षक श्रृंगार किया गया । विष्णु सहस्त्रनाम के पाठ के साथ ही प्रात:काल 6 बजे मंगला आरती की गई। भगवान श्री सत्यनारायण की शोभायात्रा मंदिर से प्रात: 8बजे निकाली गई जो की यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो गंज रोड ,सब्जी मंडी, सदर रोड, कुम्हारपारा ,सुभाष चौक, बस स्टैंड काली मंदिर ,मां कर्मा मंदिर से होते हुए कृषि उपज मंडी पंजवानी चौक होते वापस 11.30 बजे मंदिर पहुंची।
शोभायात्रा के आगे-आगे भगवान श्री सत्यनारायण जी की झांकी के साथ ही भगवान विष्णु व लक्ष्मी जी की जीवंत झांकी चल रही थी। समाज की महिलाओं एवं पुरुषों की भजन मंडली के साथ ही सारंगढ़ बरमकेला से आई हुई लिंजीर संकीर्तन मंडली के कलाकारों के द्वारा नाचते गाते हुए उडिय़ा गीतों की प्रस्तुति दी गई। इस मंडली में कुल 30 सदस्य थे, जो कि लोगों में आकर्षण का केंद्र रही।
भगवान श्री सत्यनारायण की शोभायात्रा का जगह-जगह पूजा-अर्चना की गई वहीं नगर की विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। शीतल पेय की भी व्यवस्था की गई थी। क्षेत्र की जानी मानी सामाजिक व धार्मिक संस्था श्री सालासर सुंदरकांड जनकल्याण समिति व हनुमान चालीसा समिति द्वारा समिति के संस्थापक राजू काबरा के नेतृत्व में शीतल पेय पानी पाउच का वितरण किया गया।
श्री सत्यनारायण महाप्रभु जी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अखंड रामायण का पाठ किया गया। केपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही रक्तदान व नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें नगर वासियों ने भरपूर सहयोग प्रदान किया। 75 वें वार्षिकोत्सव के समस्त कार्यक्रमों को सफल बनाने में नगर कंसारी समाज, महिला संगठन,श्री सत्यनारायण मंदिर कमेटी, श्री सत्यदेव युवा संगठन समिति, महिला मंडली , भजन मंडली के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।