गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 जून। एक कदम हम बढ़ाएं, एक कदम आप भी बढ़ाएं, किसी की खत्म होती जिंदगी को हम सभी मिलजुलकर बचाएं। इंसानियत का फर्ज निभाएं। आपके रक्त का हर एक बूंद कीमती है उससे हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। ईश्वर की कृपा है कि हम स्वस्थ हैं, हमारा भी फर्ज बनता है कि जिन्हें रक्त की जरूरत है उन्हें रक्तदान करें। श्री सत्यदेव महाप्रभु के 75 वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में श्री सत्यदेव युवा संगठन एवं महानदी ब्लड सेंटर, कंसारी समाज नवापारा द्वारा रविवार को सत्यनारायण मंदिर के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया।
इस पुण्य आयोजन में प्रात: दस बजे से शाम पांच बजे तक कुल साठ रक्तवीरो ने रक्तदान शिविर में बड़े ही उत्साह पूर्वक भाग लिया जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं।
रक्तदान महादान कर सभी ने मानवता का संदेश दिया। रक्तदान करके हम किसी जरूरतमंद की मदद कर सकते है। हर उस व्यक्ति को जो इसके योग्य है। हमें रक्तदान अवश्य करना चाहिए इससे अनेक फायदे हैं। रक्तदान शिविर से समाज में अत्यंत हर्ष व्याप्त हैं। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में महानदी ब्लड बैंक के भावेश साहू, मनीष मिश्रा,नूतन भारती, तेज यादव, करन साहू, सूर्यकांत वर्मा मोहित वर्मा का विशेष योगदान रहा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्यदेव युवा संगठन, कंसारी समाज संगठन, मंदिर कमेटी ,महिला संगठन शिक्षा विकास समिति व भजन कीर्तन मंडली का। प्रमुख योगदान रहा। समाज के अध्यक्ष सहदेव कंसारी ने सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में इस प्रकार का आयोजन करते रहने की बात कही।