गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 28 मई। गरियाबंद जिले में एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने शादी का प्रलोभन देकर युवती के साथ कई बार रेप की घटना को अंजाम दिया है।
पीडि़ता के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार छुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली पीडि़त युवती के एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें पीडि़ता ने बताया कि बिरोडार निवासी मोतीराम कमार ने अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। फिर शादी का प्रलोभन देकर दो माह तक शारीरिक शोषण करता रहा। युवती ने जब शादी के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी युवक ने शादी से इंकार कर दिया।
जिसके बाद युवती ने छुरा थाने पहुंचकर आरोपी युवक मोतीराम कमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पीडि़ता के शिकायत पर छुरा पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें आरोपी जुर्म करना कबूल लिया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।


