गरियाबंद

गायत्री परिवार का गृह-गृह यज्ञ
27-May-2024 2:50 PM
गायत्री परिवार का गृह-गृह यज्ञ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 27 मई। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देश पर पूरे देश में गृह गृह यज्ञ का आयोजन हो रहा है।

लोक कल्याण एवं सशक्त भारत के निर्माण हेतु यह आयोजन किया जा रहा है, यह यज्ञ गायत्री परिवार के निर्देश पर हर गांव के घर-घर किया जाना है। जिनके लिए बुद्ध पूर्णिमा 23 मई से 26 मई तक किसी भी दिन गायत्री हवन विधि विधान पूर्वक एवं मंत्र के आधार पर किया जाना है।

शांतिकुंठ हरिद्वार अखिल विश्व गायत्री परिवार के निर्देशानुसार गायत्री परिजन एवं क्षेत्र की वरिष्ठ भाजपा नेता रामू राम साहू के निवास पर सह परिवार गायत्री मंत्र  एवं हवन विधि के आधार पर हवन कार्य कर पूर्णाहुति डाला,जिसमें सब परिवार उपस्थित रहकर एक साथ हवन पूजन किया एवं मां गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ हवन डाला जिसमें रामू राम साहू, पत्नी सिंधु साहू, ज्योति साहू, ऐश्वर्य साहू, हरिओम साहू सहित परिवार जनों ने एक साथ हवन यज्ञ में बैठकर पूरी विधि विधान के साथ यज्ञ किया।

रामू राम साहू ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देश पर विश्व कल्याण हेतु गृह गृह यज्ञ किया जा रहा है, जिसमें फिंगेश्वर नगर स्थित गायत्री मंदिर परिजनों के निर्देश पर भी फिंगेश्वर नगर सहित आसपास के ग्राम दर्रीपार, लालपुर, गणेशपुर, सोनासिली, परसदा कला, गनियारी, चारभट्टी, देवगांव सहित अंचल के अनेकों ग्रामों में गायत्री परिवार द्वारा हवन यज्ञ किया गया।

रामू राम साहू एवं युग पुरोहित परमानंद यादव ने बताया कि यज्ञ से घर एवं ग्राम पवित्र होता है तथा भाव एवं मन पवित्र होता है। श्री साहू ने अभी बताया कि गायत्री परिवार का मूल उद्देश्य व्यक्ति एवं राष्ट्र निर्माण है व्यक्ति के निर्माण से ही राष्ट्र का निर्माण संभव है गायत्री परिवार ने एक से एक रचनात्मक काम किए हैं।

कोरोना काल के समय भी गायत्री परिवार का योगदान काफी प्रशंसनीय रहा है। वर्तमान में यज्ञ कार्य को संपन्न कराने हेतु प्रत्येक घर में हो इसके लिए प्रयास गायत्री मंदिर फिंगेश्वर के संचालक एच एल साहू सेवानिवृत्ति विकासखंड शिक्षा अधिकारी, युग पुरोहित परमानंद यादव, गरियाबंद जिला के जिला समन्वयक टीकम साहू, फिंगेश्वर के रामू राम साहू, गोविंद साहू, धनाराम साहू, जगदीश साहू सहित गायत्री परिवार के लोग प्रचार में लगे है।


अन्य पोस्ट