गरियाबंद

गायत्री शक्तिपीठ में 6 दिनी युवा चेतना शिविर
26-May-2024 3:42 PM
गायत्री शक्तिपीठ में 6 दिनी  युवा चेतना शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 मई। 
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन एवं युवा प्रकोष्ठ जिला गरियाबंद के मार्गदर्शन में 6 दिवसीय युवा चेतना शिविर का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ गरियाबंद में किया जा रहा है, जिसमें लगभग 150 युवा भाई बहन भाग लेकर विभिन्न विषयों पर दक्षता हासिल कर रहे हैं। वहीं शिविर के दौरान नगर में व्यसन मुक्ति रैली निकाल आज की युवा पीढ़ीयों में जन जागरूकता का संदेश दिया गया।

इस कार्यक्रम में जिला युवा प्रकोष्ठ जिला गरियाबंद के जिला समन्वयक नुकेश साहू ने कहा कि आज हमारे युवा पीढ़ी अनेक प्रकार के मादक पदार्थों का सेवन कर रहे हैं और अपने साथ अपने परिवार, समाज, गांव को ग्रस्त की ओर ले जा रहे हैं इसलिए हमारे गायत्री परिवार के द्वारा व्यसन से हटाये और सृजन में लगाये इस पर फोकस करते हुए शुक्रवार को विशाल व्यसन मुक्ति रैली निकाली गई और लोगों को जीवन में कभी भी नशे का सेवन नही करेंगे तथा दूसरों को भी नही करने देंगे।

इस रैली में अनेक प्रकार के मादक प्रदार्थों का सेवन से हमारे जीवन में होने वाले प्रभाव का जीवित चित्रण कर व्यसन मुक्ति  जन जागरूकता रैली के माध्यम संदेश दिया । 
गरियाबंद गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित 6 दिवसीय युवा चेतना शिविर में प्रशिक्षक कुलदीप कृष्ण भारती, प्रिया साहू, नँद कुमार पटेल, नेहा हैं।

इस कार्यक्रम में केशो साहू  , के के निर्मलकर, टीकम राम साहू जिला समन्वयक जिला गरियाबंद (वरिष्ठ प्रकोष्ठ) रोमन चंद्राकर संगठन प्रमुख रिखी राम बघेल, पुरन साहू, बलराम साहू, कमलेश साहू, सवितानंद साहू, विष्णु सिन्हा, नारद मेश्राम, पतराम निषाद, तिजउ साहू, उत्तम सोम, संतोष साहू, पवन गुप्ता नगर  के गायत्री परिवार से जुड़े महिला पुरुष शामिल हुए।


अन्य पोस्ट