गरियाबंद

सिंधौरी स्कूल में चल रहा समर कैंप
18-May-2024 2:23 PM
सिंधौरी स्कूल में चल रहा समर कैंप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 मई।
शासकीय प्राथमिक स्कूल सिंधौरी में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह 24 मई तक चलेगा। पंचगण शेष नारायण वर्मा, खोमिनवर्मा, धनेश्वरी वर्मा, लखन वर्मा, प्रधान पाठक नंद कुमार सिन्हा, लोक गायक एवं पेंटर फागु राम तारक, राकेश तारक की उपस्थिति में बच्चों का तिलक वंदन कर समर कैम्प का शुभारंभ किया गया था। प्रथम दिवस तबला, हार्मोनियम से सारे ग,मा, प,ध नि सा संगीत के साथ स्वरों से बच्चों को गायन सिखाया गया।इसी कड़ी में राष्ट्रीय पशु, पक्षी बाघ, मोर का चित्र कैसे सरल तरीका से बनाया जाता है को ब्लेक बोर्ड में बनाकर सिखाया गया। द्वितीय दिवस 17 मई को ग्राम के नागरिक राधेश्याम वर्मा द्वारा समर कैम्प का शुभारंभ किया गया। पेंटर तारक द्वारा पेंटिंग्स की बारीकी को समझाया साथ ही कैम्प स्थान पर बच्चों को अभ्यास भी कराया गया एवं 18 मई के लिए गृह कार्य भी दिया गया। प्रधान पाठक नन्द कुमार सिन्हा, शिक्षक शिक्षिका, गणेश राम कुम्हार, उर्वशी तारक, हेमलता ठाकुर, कुमारी प्रीति देवांगन ने सभी बच्चों को उपस्थित होकर कैम्प का लाभ उठाने की अपील पालकों से किये हैं।


अन्य पोस्ट