गरियाबंद
भाजपा का चुनाव प्रचार तेज, कार्यकर्ता पहुंच रहे डोर टू डोर
29-Apr-2024 2:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा-राजिम, 29 अप्रैल। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा वैसे वैसे भाजपा के कार्यकर्ताओं का प्रचार प्रसार बढ़ते जा रहा है। कड़ी दोपहरी के 42 डिग्री तापमान पर भी लोग अपने नेता और भाजपा को भारी मतों से जिताने घर घर जाकर और गली-मोहल्लों में घूमकर पोस्टर बैनर लगाते मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। भाजपा नेता टीकम चन्द साहू के साथ शिवकुमार साहू, राकेश यदू, गोपाल राम, भोज राम तारक, हुमनलाल, रोहित साहू, शोभा राम, राधिका ध्रुव, दीनदयाल रावत, डेविड, कैलाश साहू, भीखम लता साहू, कान्ति व संगीता ध्रुव सहित अनेक लोग भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के पक्ष में वोट करने अपील कर रहे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे