गरियाबंद

चार दिन से लापता शख्स की फंदे पर लटके मिली लाश
30-Mar-2024 2:41 PM
चार दिन से लापता शख्स की फंदे पर लटके मिली लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 30 मार्च।
चार दिनों से लापता शख्स की लाश फंदे पर लटके मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामला कोमाखान थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलर के रहने वाले धनेेन्द्र ध्रुव का शव शनिवार को फांसी पर लटके मिला है। बताया जा रहा है मृतक धनेंद्र मंगलवार से लापता था। परिजन इसकी तलाश में जुट थे। वहीं लापता होने की बात सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था। शनिवार को धनेंद्र का शव कोमाखान के पास ग्रामीणों ने फांसी पर लटके हुई देखी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। 
मृतक के पास कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असल वजह पता चलेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं परिजनों से बयान लिया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट