गरियाबंद
गोपा सान्याल और टीम की रंगारंग प्रस्तुति
26-Feb-2024 2:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजिम, 26 फरवरी। रामोत्सव राजिम कुंभ कल्प 2024 में आगामी 27 फरवरी की सांस्कृतिक संध्या में रायपुर के शास्त्रीय एवं लोकसंगीत की स्थापित गायिका गोपा सान्याल और उनकी टीम द्वारा रंगारंग संगीतमयी प्रस्तुति दी जाएगी। उनके साथ इंदौर किराने घराने के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायक पंडित परितोष पोहनकर भी भजनों की प्रस्तुति देंगे जिन्होंने देश विदेश में अनेक मंचो पर गायिकी के ज़रिए दर्शकों में अमिट छाप छोड़ी है। इसके अलावा उनके टीम में रायगढ़ के प्रसिद्ध संगीतकार और गायक मनहरण सिंह ठाकुर छत्तीसगढ़ी भजन पेश करेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ के जाने माने सिंगर और कम्पोजऱ संदीप बैनर्जी भी अपनी प्रस्तुति देंगे। संदीप बैनर्जी द्वारा गाये छत्तीसगढ़ी एवं राम भजन पर आधारित एलबम्स इन दिनों बहुत पसंद किए जा रहे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे