गरियाबंद

सशिमं में विद्यारंभ संस्कार
15-Feb-2024 3:46 PM
सशिमं में विद्यारंभ संस्कार

राजिम, 15 फरवरी। नगर में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर 115 भैया/बहनों का मंत्रोच्चारण के साथ विद्यारंभ संस्कार हुआ, जिसमें नगर के अभिभावक एवं माता इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। 16 संस्कारों में एक संस्कार विद्याआरंभ संस्कार होता है, जो प्रतिवर्ष सरस्वती शिशु मंदिर राजिम में आयोजित होता है। सर्वप्रथम दीप प्रजवलित करके पूरे विधि विधान के साथ यज्ञ करके भैया बहनों ओम का उच्चारण करवा कर ओम  स्लेट एवं पट्टी के माध्यम से लिखवाया गया। इस दौरान श्रीकुलेश्वरनाथ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राघोबा महाडिक, सचिव अजय साहू, अशोक श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, रामकुमार गोस्वामी कोषाध्यक्ष, शिवकुमार सिंह ठाकुर, कालूराम ध्रुव, छाया राही सदस्य, प्राचार्य गोविंद राम चौधरी, प्रधानाचार्य नामदास लहरे एवं सभी आचार्य मौजूद थे।


अन्य पोस्ट