गरियाबंद

5 साल बाद किसानों को रबी फसल के लिए मिलेगा सिंचाई का पानी
25-Jan-2024 2:20 PM
 5 साल बाद किसानों को रबी फसल के लिए मिलेगा सिंचाई का पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 25 जनवरी। राजिम विधायक रोहित साहू के प्रयास से पांच साल बाद राजिम विधानसभा क्षेत्र के हजारों किसानों को रबी फसल के लिए सिंचाई से पानी मिलेगा। किसानों के इस मांग को पूरा करने के लिए वे लगातार शासन स्तर पर प्रयासरत थे। हाल में उन्होंने सीएम विष्णुदेव साय और सिंचाई मंत्री केदार कश्यप से भी इस संबंध में मुलाकात थी। उनके प्रयास से राजिम विधानसभा क्षेत्र के 45 गांवों के लगभग 7500 एकड़ खेतो में इसी सीजन से सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। इससे करीब 30 हजार से अधिक किसान लाभान्वित होंगे।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में किसानो के सुविधा को देखते हुए रबी फसल के लिए बांध का पानी देने का निर्णय लिया गया।

बैठक में राजिम विधायक रोहित साहू, बिंद्रानवागढ़ विधायक जनकराम ध्रुव, कलेक्टर दीपक अग्रवाल, सिंचाई विभाग के ई एस बर्मन सहित सभी अनुविभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर विधायक साहू ने जिला प्रशासन को रबी फसल सिंचाई हेतु पर्याप्त जल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को समय से पानी मिले इसके अनुरूप सिंचाई विभाग जल आपूर्ति करें। साथ ही उन्होने किसानों को दलहन तिलहन फसल लेने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। वही कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने अधिकारियों को जल छोडऩे की सूचना गांवों में मुनादी के माध्यम से देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य चन्द्रशेखर साहू, अपर कलेक्टर अविनाश भोई सहित सिंचाई विभाग और जिला जल उपयोगिता समिति के सदस्यगण शामिल हुए।

 

बैठक के बाद विधायक रोहित साहू ने बताया कि पांच साल से किसान रबी फसल के लिए पानी की मांग कर रहे थे। इसे लेकर उन्होने मुख्यमंत्री और सिंचाई मंत्री से मुलाकात की थी। उनके द्वारा किसानों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए रबी फसल के लिए पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। बैठक में सिकासार जलाशय सहित अन्य जलाशय से किसानों को पानी देने का निर्णय लिया है। 25 जनवरी से कुकदा पिकअप वियर समेत अन्य जलाशय से पानी छोडऩे का शुभारंभ किया जाएगा। इससे जिले के 70 गांव के 9000 एकड़ सिंचित होंगे। करीब 50 हजार किसान लाभाविंत होंगे। पानी छोड़े जाने के लिए उन्होने सीएम विष्णुदेव साय और सिंचाई मंत्री केदार कश्यप का किसानो की ओर से आभार भी जताया।

वृहत योजना अंतर्गत सिकासार जलाशय पैरी दांयी मुख्य नहर तथा जोगीडीपा माइनर, खड़मा जलाशय, आमानाला, कोटरीनाला, तौरेंगा, बोरिद, गुण्डरदेही, गनियारी जलाशय आदि से छुरा क्षेत्र के पाण्डुका, रजनकट्टा, सरकड़ा, कुकदा, पोड़, कुटेना, खडमा, अमेठी, परसदाखुर्द, वही फिंगेश्वर क्षेत्र के खट्टी, आसरा, अतरमरा, कुम्हरमरा, मोहतरा, मुरमुरा, फुलसर, तर्रा, सुरसाबांधा, कसेरूडिह, ध्रुरसा, जमाही, छुईया, चरौदा, फिंगेश्वर, परसदाकला, बेलर, बोडक़ी, फुलझर, पतोरी, घोघरा, जोगीडीपा, सडक़ड़ा, गनियारी, गुण्डरदेही, सांकरा, गाड़ाघाट, रेवली, परतेवा, श्यामनगर, घुमा, लफंदी, बेलटुकरी, किरवई सहित अन्य गांवो को पानी मिलेगा।


अन्य पोस्ट