गरियाबंद
वाहन समेत अवैध शराब जब्त
19-Jan-2024 4:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 जनवरी। आबकारी विभाग गरियाबंद की जांच कार्रवाई के दौरान अवैध 18.3 बल्क लीटर बीयर व विस्की, दोपहिया वाहन सहित जब्त किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी ए.के. सिंह ने बताया कि ग्राम धारनीबहल में नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग नाका लगाकर की जा रही थी। तभी दो पहिया वाहन में आता देख उसे रोककर उसके समक्ष पंचान विधिवत तलाशी लेने पर दो पहिया वाहन के पीछे सीट में सफेद रंग की बोरी में रख 24 किंगफिशर स्ट्रांग प्रीमियम बीयर और 15 फ्रंटलाइन व्हिस्की कुल 18.3 बल्क लीटर पाया गया। जांच के दौरान बीयर व्हिस्की दो पहिया वाहन सहित जब्त कर आरोपी अशोक प्रधान पिता कुरसो प्रधान ग्राम चिचिया थाना देवभोग के विरूध्द छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर रिमांड लिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे