गरियाबंद

चंद्रशेखर ने की कृषि मंत्री से मुलाकात
13-Jan-2024 3:03 PM
चंद्रशेखर ने की कृषि मंत्री से मुलाकात

नवापारा-राजिम, 13 जनवरी। पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि मंत्री रामविचार नेताम से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ कृषि नीति की पुस्तिका भेंट की जो की 2012 मे प्रभावशील हुआ। पुस्तिका के बारे में श्री साहू ने बताया कि उक्त पुस्तिका में छत्तीसगढ़ के किसानों की दशा व दिशा को किस प्रकार सुधारा जा सकता है और छत्तीसगढ़ में किस तरह कृषि को मजबूती प्रदान की जा सकती है। इस विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया है। पूर्व मंत्री श्री साहू ने स्वयं के कृषि मंत्रित्वकाल से लेकर आज तक छत्तीसगढ़ में किसानों की दशा व दिशा और कृषि के क्षेत्र में हुई उल्लेखनीय उपलब्धि इसका प्रमाण बताया। यही वजह है कि उन्होंने वर्तमान कृषि मंत्री रामविचार नेताम को धरोहर के रूप में उक्त पुस्तिका भेंट की है ।


अन्य पोस्ट