गरियाबंद

साहू समाज ने की राजिम माता कॉरिडोर बनाने की मांग
13-Jan-2024 3:02 PM
साहू समाज ने की राजिम माता कॉरिडोर बनाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 13 जनवरी। राजिम में आयोजित राजिम भक्तिन माता जयंती के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के उपस्थिति में साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू, उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू तथा राजिम भक्तिन्न माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू जी ने राजिम माता कारीडोर बनाने की मांग की है।

साथ ही रायपुर राजधानी क्षेत्र में पूर्वार्ति सरकार के द्वारा जो साहू समाज को 5 एकड़ जमीन सेवा कार्य के लिए दिया गया है। उसके भू भाटक को कम करके टोकन दर पर उपलब्ध कराने की मांग की गई है। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि राजिम माता कारीडोर की मांग पुरानी है। राजिम नगर छत्तीसगढ़ की सबसे पुरानी सांस्कृतिक आध्यात्मिक नगर है यह तीन नदियों की संगम पर स्थित छत्तीसगढ़ के प्रयाग के रूप में जाने जाते है।

पूरे भारत में राजिम नगर की ख्याति है। इसके अलावा यह नगर साहू समाज की आराध्य देवी राजिम माता के नाम से भी ख्याति प्राप्त है। जहां पर प्रतिवर्ष त्रिवेणी संगम के पावन तट पर राजिम भक्तिन्न माता की जयंती बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है।

जिस प्रकार सतनामी समाज के लिए गिरौद पूरी धाम का महत्त्व है। जिस प्रकार आदिवासी भाई बहनों के लिए सोनाखान का महत्व है। जिस प्रकार हमारे कबीर पंथियों के लिए दामाखेड़ा का महत्व है उसी प्रकार छत्तीसगढ़ के साहू समाज के लिए राजिम का महत्व है। इसलिए राजिम नगर की भव्यता और उसकी सांस्कृतिक तथा ऐतिहासिक महत्व पूरी दुनिया में हो तथा आने वाली पीढ़ी को इसका गौरव हो इसके लिए राजिम नगर का विकास होना बहुत जरूरी है। राजिम भक्तिन्न माता जयंती के अवसर पर राजिम माता कारीडोर की मांग करके साहू समाज ने इस धरोहर को पूरी दुनिया के सामने लाना चाहता है। साहू समाज का मांग है कि कारीडोर के माध्यम से राजिम नगर का सौंदरीकरण हो, सुंदर और चौड़ी सडक़ें हो, सडक़ के दिनों किनारे छत्तीसगढ़ के सभी महापुरुप तथा समाज सुधारक मनीषियों का मूर्ति स्थापित हो, धर्मशाला का निर्माण हो, दर्शनार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होने के साथ ही राजिम माता की जीवनी से संबंधित संग्रहालय हो जिसमें चल चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से लोक जागरण का कार्य तथा राजिम माता के 10 संदेश लोगों तक पहुंच सके।

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा कि राजिम माता कारीडोर की निर्माण से छत्तीसगढ़ की संस्कृति सभ्यता को संरक्षित करके आगे पीढ़ी तक ले जाने में सहायक होगा। आशा है प्रदेश की लोकप्रिय सरकार इस मांग को पूरा के जन भावनाओं का सम्मान करेगी।


अन्य पोस्ट