गरियाबंद

अफसर-कर्मचारी समिति ने मिलकर किया गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम
20-Nov-2023 2:45 PM
अफसर-कर्मचारी समिति ने मिलकर  किया गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 20 नवंबर। दीवाली पर्व पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों को बचाये रखने के उद्देश्य से ग्राम दादरझोरी के सभी शासकीय एवं अशासकीय अधिकारी-कर्मचारियों ने एक समिति बनाकर गाँव में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करवाया।

अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त संघ के सचिव शिक्षक हेमन्त कुमार साहू ने बताया कि उनके गाँव में सरकारी एवं प्राइवेट मिलाकर लगभग 70 कर्मचारी है। जिन्होंने एक अभिनव पहल करते हुए गोवर्धन पूजा के दिन जय बजरंग अखाड़ा मौरीकला जिला धमतरी के लगभग 40 युवाओं ने हैरतअंगेज करतब से ग्रामवासियों का खूब मनोरंजन किया। मातर के दिन धरती के श्रृंगार सुवा मंडली शेर गांव जिला महासमुंद और जय माँ काली सुवा नृत्य मंडली लभराकला जिला महासमुंद का पारंपरिक सुवा नृत्य, बारामाशी गीतों पर बेहतरीन प्रस्तुति दी। समिति के सचिव के अनुसार आने वाले समय में समिति के द्वारा गाँव के होनहार विद्यार्थियों को शैक्षणिक सहयोग, मार्गदर्शन दिया जाएगा। उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को उनके भविष्य के लिए सहयोग प्रदान किया जाएगा, ग्राम विकास में सहयोग एवं कार्ययोजना बनाकर आगे की रणनीति तैयार किया जाएगा।

इस आयोजन में अध्यक्ष तुका राम साहू (व्याख्याता), श्याम लाल साहू कार्यकारी अध्यक्ष, इन्द्रसेन साहू कोषाध्यक्ष, हेमन्त साहू सचिव, चन्द्रहास साहू उपाध्यक्ष, केदारनाथ साहू संरक्षक, हीरालाल साहू संरक्षक, शशिकांत साहू भारतीय रेलवे, लोक साहू भारतीय रेलवे, शिवकुमार साहू शिक्षक, नंदूराम साहू शिक्षक, भगवती प्रसाद साहू आयकर विभाग, समारू राम साहू शिक्षक, लोकनाथ साहू सचिव, रिखमचंद साहू छ.ग.पुलिस, चंदन साहू शिक्षक, टाँकेश्वरी साहू शिक्षिका, लोचन साहू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, हेमराज साहू, कामता प्रसाद साहू, भीखमचंद साहू, जीवन साहू, मनाराम साहू, टिकेश्वर साहू, नेहरू साहू, होरीलाल साहू, लक्ष्मीकान्त साहू, गिरधारी साहू सहित समिति के सभी सदस्यगण एवं समस्त पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट