गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 20 नवंबर। राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू विगत कई वर्षों से बच्चों के साथ मिलकर दीपावली मनाते आ रहे हैं। जैसे ही इन बच्चों को उन्होंने फटाका और मिठाइयां दी तब उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके निवास के सामने बच्चों की लंबी फेहरिस्त लग गई।
लाला साहू ने बताया कि उन्हें छोटे-छोटे बच्चों को पटाखा मिठाई बांटना अच्छा लगता है और छोटे बच्चे को जब दिवाली पर्व में उपहार स्वरूप फटाका मिलता है तो उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहता। उन्होंने बताया कि बच्चे भगवान के रूप होते हैं। इनके चेहरे की मुस्कान अनायास खुशी दे जाती है। छोटे बालक बालिकाओं के साथ बैठकर त्योहार मनाने का अपना अलग आनंद होता है। उनकी खुशी देखकर मुझे अच्छा लगता है मन को सुकून मिलता है। आनंद आता है और खुद का बचपन याद आ जाता है। इसलिए बरसों से मोहल्ले के छोटे-छोटे बच्चों के साथ मिलकर दिवाली मनाता हूं।