गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 नवंबर। दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस बार सोमवती अमावस्या के चलते गोवर्धन पूजा दिवाली के एक दिन बाद 14 नवंबर को मनाया गया। इस अवसर पर नगर सहित अंचल में ग्रामीणों ने गाय और बैलों को नहला धूलाकर उन्हें सजाया और पूजा अर्चना की गई। इसके बाद विभिन्न पकवानों से खिचड़ी बनाकर गौ माता को खिलाया।
गोवर्धन पूजा के पर्व पर सभी मंदिरों में विशेष सज्जा की गई। नगर के श्री सत्यनारायण मंदिर, श्री राधाकृष्ण मंदिर एवं राजिम में भगवान श्री राजीव लोचन मंदिर में भगवान का विशेष शृंगार किया गया था। पूजा अर्चना कर भगवान को 56 भोग और अन्नकूट का भोग भी लगाया गया। श्री सत्यनारायण मंदिर के पुजारी पंडित भगवत प्रसाद मिश्रा ने बताया कि सुबह भगवान को ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कराकर उनका श्रृंगार किया गया। अनुकूल पर्व के अवसर पर मंदिर में अन्नकूट ध्वज चढ़ाने का सौभाग्य समाज के गोपाल तरुण कंसारी दंपति को प्राप्त हुआ। समाज की भजन मंडली के द्वारा भजन कीर्तन करते हुए अन्नकूट ध्वज चढ़ाने में सहयोग प्रदान किया गया।
इस अवसर पर काफी संख्या में सामाजिक जन मौजूद रहे। तत्पश्चात संध्या 4 बजे भगवान श्री सत्यनारायण जी को 56 प्रकार के भोग लगाए गए। भगवान की आरती की गई। इस दौरान सुबह से देर शाम तक दर्शन के लिए श्रद्धालुओ का तांता लगा रहा। मंदिरों में खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। नगर के श्री राधाकृष्ण मंदिर में समिति की ओर से भंडारे का भी आयोजन किया गया।
नवापारा नगर के यादव बंधु एवं अन्य समाज के लोगों द्वारा मड़ई एवं गाजे बाजे के साथ पारांपरिक दोहे और अखाड़ा का प्रदर्शन करते बस स्टैंड के पास सहाड़ा देव स्थल पहुंचे। यहाँ छत्तीसगढ़ झेरिया-यादव समाज द्वारा गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
समाज के अनेक लोगों की उपस्थिति में सहाड़ा देव में भगवान श्री कृष्ण-गोपाल एवं मडाई बैराज का पूजा अर्चन कर गौ माता के गले में सोहाई बांधी गई। इस अवसर पर उपस्थित यादव समाज ने गणमान्य नागरिकों को अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व कृषिमंत्री चंद्रशेखर साहू, भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू, भाजपा नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, किशन सांखला, पूर्व पार्षद छन्नू साहू, शिवकुमार तिवारी, कोमल चक्रधारी, नगर परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष रमेश साहू, एल्डरमैन रामा यादव, श्याम यादव, लक्ष्मी नारायण, निर्माण यादव, विशाल यादव, दिनेश यादव, ओम यादव, सतीश यादव, विशाल यादव, राजेश्वर, राजू कुमार यादव, संतोष यादव, ललित यादव, कामता यादव, चंद्रिका साहू, छन्नुलाल साहू, भाजपा नेता किशोर देवांगन, संजय साहू, भूपेन्द्र सोनी, रूपेन्द्र चंद्राकर, मनीष देवांगन, प्रेमलाल साहू सहित नगर के प्रत्येक समाज के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।