गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 नवंबर। शहर में मंगलवार को छत्तीसगढ़ झेरिया-यादव समाज द्वारा आयोजित गोवर्धन पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त आयोजन में पूर्व कृषिमंत्री चंद्रशेखर साहू, भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू, पूर्व पार्षद छन्नू साहू, किशन सांखला, समाज के अनेक लोगों की उपस्थिति में सहाड़ा देव में भगवान श्री कृष्णा-गोपाल एवं मडाई बैराज की पूजा अर्चना कर सभी लोगों को इस अवसर पर बधाई दी।
इस अवसर पर गौ माता के गले में सोहाई बांधकर उपस्थित यादव समाज तथा गणमान्य नागरिकों को अपनी शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व नगर के यादव बंधुओं एवं अन्य समाज के लोगों द्वारा मड़ई एवं गाजे बाजे के साथ पारांपरिक दोहे और अखाड़ा का प्रदर्शन करते सहाड़ा देव स्थल पहुंचे।
इस अवसर पर भाजपा नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, किशन सांखला,पूर्व पार्षद छन्नु लाल साहू,शिवकुमार तिवारी,कोमल चक्रधारी, नगर परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष रमेश साहू, एल्डरमैन रामा यादव, श्याम यादव, लक्ष्मी नारायण, निर्माण यादव, विशाल यादव, दिनेश यादव,ओम यादव, सतीश यादव, विशाल यादव, लछ्मी यादव (पाका) राजेश्वर, राजू कुमार यादव, संतोष यादव, ललित यादव, कामता यादव, चंद्रिका साहू, छन्नुलाल साहू, भाजपा नेता किशोर देवांगन, संजय साहू,भूपेन्द्र सोनी, रूपेन्द्र चंद्राकर, मनीष देवांगन, प्रेमलाल साहू, रामरतन निषाद, लखन साहू, रोहित सेन,आनंद यादव, तुकाराम साहू, ईश्वर कंसारी, किसन साहू,नवलकिशोर साहू, सुधीर रजक सहित नगर के प्रत्येक समाज के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।