गरियाबंद

जंगली सुअर, खेतों में मचा रहे उत्पात
08-Nov-2023 3:08 PM
जंगली सुअर, खेतों में मचा रहे उत्पात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 नवंबर।
समीपस्थ ग्राम भेण्डरी सहित आस पास गांवों के खेत-खलिहानों में जंगली सुअरों ने उत्पात मचा रखा गया है। वहीं दिनों दिन खेत खलिहानों में जंगली सुअरों की संख्या बढ़ रही है, किसान डरे हुए हैं। इन दिनों खेती किसानी में में धान कटाई का कार्य जोरों से चल रहा है।

किसान पवन देवांगन ने बताया कि कन्हार खार में बड़ी संख्या में जंगली सुअर है, जो खेतों में धान फसल को रौंद रहे हैं। जिससे धान की बालिया झड़ रही है। अकेले खेत जाने में हमेशा डर लगा रहता है। विदित हो 6 माह पहले भेण्डरी में एक महिला और एक पुरुष जंगली सुअर का शिकार हो चुके हैं। साथ ही लगे हुए ग्राम बड़े करेली में दो लोगों की जान भी जंगली सुअरों के हमले से चली गई है।
 


अन्य पोस्ट