गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 2 नवंबर। सामान्य प्रेक्षक पी.सी मीणा, पुलिस प्रेक्षक अरूण कुमार श्रीवास्तव, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित कांबले की उपस्थिति में संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई।
इस दौरान कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से मतदान दल में शामिल अधिकारी कर्मचारियों का विधानसभा क्षेत्र आबंटन एवं रिजर्व की कार्रवाई की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 55 बिन्द्रानवागढ़ में 02 नवम्बर एवं विधानसभा क्षेत्र 54 राजिम में 03 नवम्बर को लगे मतदान दलों का प्रशिक्षण गरियाबंद के 4-4 सेंटर में दिया जायेगा।
आईटी के उपनिदेशक नेहरू निराला ने बताया कि प्रथम रेण्डमाईजेशन के दौरान निर्वाचन के लिए 8524 कर्मचारियों की एन्ट्री की गई थी, जिसमें नार्मल बूथ के लिए 2748 कर्मचारियों का चयन किया गया था। जिले में कुल 573 मतदान केन्द्र है। इसी तरह संगवारी मतदान केन्द्र के लिए 240 महिला अधिकारी, 24 अस्थिबाधित तथा 24 युवा कर्मचारियों का चयन किया गया है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, रिटर्निंग अधिकारी राजिम धनंजय नेताम एवं रिटर्निंग अधिकारी बिन्द्रानवागढ़ अर्पिता पाठक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।