गरियाबंद

घर से लाखों के गहने-नगदी चोरी
01-Nov-2023 3:05 PM
घर से लाखों के गहने-नगदी चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 1 नवंबर।
नवापारा में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। गोबरा नवापारा पुलिस ना तो चोरों को पकड़ पा रही है और ना ही इन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगा पा रही है। नगर में कुछ दिनों पहले बाइक चोरी के साथ ही कुछ दुकानों मे चोरी की घटनाएं हुई है। पुलिस इन घटनाओं की पतासाजी नहीं कर पाई है। शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र, चोरी की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है। अभी हाल ही में दो दिन पहले 28 अक्टूबर की रात नवापारा में व्यापारी के घर चोरों ने डाका डाला है। वहां से नगदी सहित लाखों के जेवर की चोरी हुई है। इसकी शिकायत पर पुलिस मौके पर जरूर पहुंची लेकिन मुआयना के बाद सुस्त नजर आ रही है।

नगदी और गहने हुए पार
जानकारी के अनुसार नवापारा सदर रोड स्थित लालाजी बुक डिपो में सोमवार आधी रात को नगद रुपए और सोने जेवरात के गहने किसी ने चोरी कर लिए। पीडि़त आकाश जैन ने गोबरा नवापारा थाना में एफआईआर दर्ज करवाया कि वो पेशे से एक व्यापारी है। उसकी बुक डिपो है। रविवार की रात वह अपने परिवार के साथ खाना खाकर घर पर सो गया। अगले दिन सुबह जब वह सो कर उठे तो उन्होंने एक दूसरे कमरे जहां अलमारी रखी हुई थी, उसे खोल कर देखा। तो उनके होश उड़ गए। वहां के नगद रुपए और सोने जेवरात के गहने किसी ने चोरी कर लिए थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवार में 10 लोग रहते हैं। जिस कमरे में अलमारी रखा हुआ था। वहां पर कोई मौजूद नहीं था। चोर ने घर के बीच में ओपन एरिया से एंट्री की। फिर अलमारी में रखें 1 लाख रुपये नगद और जेवरात, जिसमें 1 सोने का हार, सोने की अंगुठी, सोने का 2 मंगलसूत्र, 2 चेन, सोने का 9 अंगुठी, सोने का 4 कड़ा, 7 जोड़ी कान का जेवर ,सोने का सिक्का और चांदी के गहने समेत ढाई लाख रुपए के जेवर पार कर दिये। फिलहाल पुलिस मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है। वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
 


अन्य पोस्ट