गरियाबंद

भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू के नामांकन में आपत्ति, नामांकन रद्द करने कांग्रेस करेगी अपील
01-Nov-2023 3:03 PM
भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू के नामांकन में आपत्ति, नामांकन रद्द करने कांग्रेस करेगी अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 1 नवंबर।
अभनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी धनेन्द्र साहू की ओर से भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू के नामांकन पत्र पर आपत्ति दर्ज कराई गई। हालांकि इस मामले को लेकर रिटर्निंग अधिकारी जगन्नाथ वर्मा ने आपत्ति को खारिज कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार धनेन्द्र साहू के वकील देशांत सिंह ठाकुर द्वारा भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू पर प्रॉपर्टी, पारिवारिक एवं आपराधिक प्रकरण की सही जानकारी नहीं देने का आरोप लगाते हुए उसका नामांकन रद्द करने की मांग की गई थी।

इन बिन्दुओं पर दर्ज की गई थी आपत्ति

बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू द्वारा नामांकन में शपथ पत्र दिया गया है। उस शपथ में कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू के वकील द्वारा कुल चार बिंदु पर शिकायत में दर्ज की गई है, जिसमें कहा गया है कि इंद्र कुमार ने अपनी एक बेटी की जानकारी नहीं दी है, जो की उन पर ही आश्रित है। उन्होंने अपनी पारिवारिक संपत्ति का जिक्र नहीं किया है। उन पर 3 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिसका उल्लेख नहीं किया गया है। एक जमीन उन्होंने अपनी संपत्ति में जोड़ा है, लेकिन ऐसी कोई जमीन अस्तित्व में है ही नहीं।

वहीं इस मामले को लेकर निर्वाचन अधिकारी जगन्नाथ वर्मा ने आपत्ति को खारिज कर दिया है। अधिकारी वर्मा का कहना है कि शपथ पत्र में दी गई जानकारी के आधार पर किसी भी प्रत्याशी का नामांकन रद्द नहीं किया जा सकता। दोनों पक्षों की बातों को सुना गया और जांच उपरांत पाया कि प्रत्याशी द्वारा नामांकन में दिए गए शपथ पत्र के आधार पर कोई त्रुटि पूर्ण या मिथ्या जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए आपत्ति को खारिज की गई है। अगर कांग्रेस चाहे तो इस विषय को लेकर हाईकोर्ट जा सकती है।

भाजपा को क्लीन चिट

भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू ने इस मामले को लेकर कहा कि यह केवल परेशान करने को लेकर यह आपत्ति दर्ज की गई है, लेकिन सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन अधिकारी द्वारा हमें क्लीन चिट दे दी गई है और सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया है।
 


अन्य पोस्ट