गरियाबंद

पांचवें दिन 8 ने भरा पर्चा, 7 नामांकन पत्र खरीदे गए
28-Oct-2023 7:02 PM
पांचवें दिन 8 ने भरा पर्चा, 7 नामांकन पत्र खरीदे गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 28 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा आम निर्वाचन के लिए जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। नामांकन दाखिले के पांचवें दिन 7 अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र खरीदा। साथ ही 8 अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

 जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार राजिम विधानसभा क्षेत्र-54 से अब तक 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदे तथा 9 अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

इसी प्रकार बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-55 से अब तक 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदे तथा 8 अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस प्रकार अब तक 24 अभ्यर्थी नामांकन पत्र खरीद चुके है और 17 अभ्यर्थी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके है।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने और जमा करने की तिथि 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक (अवकाश के दिनों को छोडक़र) सबेरे 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित की गई है। कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन की संवीक्षा 31 अक्टूबर, अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर, मतदान की तिथि 17 नवंबर और मतगणना की तिथि 3 दिसंबर निर्धारित है।


अन्य पोस्ट