गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 28 अक्टूबर। अभनपुर क्षेत्र में नहर में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। सप्ताहभर में तीसरी मौत होने से इलाके में हडक़ंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार अभनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सातपारा (चंडी) नहर के पास एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इधर सप्ताहभर में तीसरी मौत होने से लोगों में दहशत फैल गई है। इसके पहले 25 अक्टूबर और 17 अक्टूबर को दो युवकों की लाश मिली थी। नहर से डूबने से युवक की मौत का आशंका जताई जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली वजह पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजन सहित आसपास लोगों से पूछताछ किया जाएगा।