गरियाबंद
पेड़ पर फंसकर तेंदुआ की मौत
23-Oct-2023 8:36 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 23 अक्टूबर। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के ईको सेंटर कोयबा से 5-6 सौ मीटर दूर पेड़ पर फंस कर एक तेंदुआ की मौत हो गई। पीएम कर अधिकारी कर्मचारी की मौजूदगी में वन विभाग द्वारा अंतिम संस्कार किया गया।
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक से मिली जानकारी अनुसार रिजर्व फारेस्ट ईको सेंटर से लगभग 5 - 6 सौ मीटर पर पेड़ में फँसे मृत तेंदुआ की जानकारी मिली। जिस पर वन विभागीय अधिकारी कर्मचारी व डॉक्टरों की टीम मौके स्थल पहुँच उक्त तेंदुआ को पेड़ से उतारा। डॉक्टरों ने पीएम किया। इसके बाद जंगल में अधिकारी-कर्मचारियों की मौजूदगी में वन विभाग अमला ने अंतिम संस्कार किया।
बताया कि उक्त तेंदुआ की स्वाभाविक मौत हुई। कहा कि बन्दरों के लालच में तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा होगा, अचानक गिरते समय पेड़ के बीच फंस जाने से मौत हुई ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे