गरियाबंद

द्वितीय चरण के लिए नामांकन शुरू
22-Oct-2023 9:20 PM
द्वितीय चरण के लिए नामांकन शुरू

भाजपा प्रत्याशी रोहित ने पहले दिन भरा नामांकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 22 अक्टूबर। जिले में शनिवार 21 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन ( नाम निर्देशन) की प्रकिया शुरु हो गई है। शनिवार को पहले ही दिन राजिम विधानसभा से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रोहित साहू ने नामांकन दाखिल किया।

 पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, भाजपा जिला मंत्री महेश यादव, अधिवक्ता प्रशांत मानिकपुरी के साथ वे नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे।   नामांकन भरने के बाद रोहित साहू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोग विकास चाहते हंै, निश्चित ही राजिम सहित समूचे प्रदेश में बदलाव होगा।

इसके बाद रोहित भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे और पार्टी पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। चुनावी कार्यक्रम को लेकर चिंतन मनन किया।

वहीं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा से चार राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से जनक राम ध्रुव , भारतीय जनता पार्टी से गोवर्धन सिंह मांझी, गोंडवाना से टीकम नागवंशी , माकपा से युवराज नेताम ,नामांकन फार्म लिए। इसके अलावा राजिम विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पवन सोनकर ने नामांकन फार्म खरीदा।


अन्य पोस्ट