गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 अक्टूबर। अभनपुर क्षेत्र में नहर में एक युवक की लाश मिलने से हडक़ंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार अभनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमनेर के पास एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृत युवक की पहचान टीकू यादव के रूप में हुई है। वह ग्राम मोहंदी का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक दो दिनों से लापता था। परिजनों ने 15 अक्टूबर को अभनपुर थाने में युवक के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस युवक की पतासाजी में जुटी थी।
इस बीच लाश मिलने की सूचना मिली। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर नहर में फेंकी गई होगी। नहर के बगल में मृतक की सायकिल खड़ी मिली है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली वजह पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजन सहित आसपास लोगों से पूछताछ किया जाएगा।