गरियाबंद

नदी किनारे मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस
18-Oct-2023 2:46 PM
नदी किनारे मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 अक्टूबर।
नवापारा से लगे ग्राम पारागांव के एनीकेट में मंगलवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार नवापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत पारागांव-पितईबंध एनीकट के पास एक युवक की लाश ग्रामीणों ने देखी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान पारागांव के रहने वाले भानु देवांगन के रूप में हुई है। मृतक गरियाबंद में पीएचई विभाग में पदस्थ था। 

15 अक्टूबर से था लापता

नवापारा थाना के एएसआई आरके साहू ने बताया कि मृतक भानु देवांगन की लाश सुबह पारागांव एनीकट के पास मिली है। शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। मृतक 15 अक्टूबर से लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। जब उसका कहीं पता नहीं चला तो, 16 अक्टूबर को परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी अपने मायके में रह रही थी। उसका 15 दिन पहले ही डिलीवरी हुई है। घटना में बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। बहरहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। परिजनों एवं आसपास लोगों से बयान लिया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट