गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 15 अक्टूबर। सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय व शासकीय श्री कुलेश्वर महादेव महाविद्यालय गोबरा नवापारा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय मुक्तिधाम में स्वच्छता अभियान चलाया।
स्वयंसेवकों ने अपने नियमित गतिविधि के अंतर्गत उस स्थान को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने की पहल की, जहां लोग दाह-संस्कार के लिए इक_ा होते हैं। डॉ. आरके रजक एवं प्रो.एस. आर. वड्डे कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया।
सर्वप्रथम स्वयंसेवकों ने शासकीय नवीन प्राथमिक शाला दीनदयाल उपाध्याय नगर वार्ड 4 परिसर से प्रारंभ कर बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ, नशा उन्मूलन, नारी जागरूकता, वन है तो जीवन है, प्रकृति के दुश्मन तीन, पाउच - पन्नी और पॉलीथिन के नारों के साथ जागरूक करते हुए मुक्तिधाम पहुंचे। जहां परमधाम समिति के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, सहसचिव भागचंद बंगानी, जीवन सेन,ईश्वर निषाद ने इस कार्य के लिये स्वयंसेवकों का तिलक लगाकर साहस बढ़ाया।
तीन घंटे चले इस अभियान में मुक्तिधाम को सुंदर-स्वच्छ, आकर्षक बनाने के लिए घासफूस एवं झाडिय़ों को लगभग 25-30 ठेला मे ढोकर हटाया।
श्री बंगानी ने कहा कि मृतकों के अंतिम यात्रा में सम्मिलित होने वाले नागरिकों को कुछ पल सुकून मिल सके, इस उद्देश्य को लेकर स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर मुक्तिधाम को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की पहल की। कार्यक्रम संयोजक डॉ. आरके रजक ने कहा कि यह प्रदेश के दो इकाई है जो प्रतिवर्ष एक दिन इस मुक्तिधाम में श्रमदान करने के लिए लालायित रहते है। महाविद्यालय के इकाई के साथ इस बागवानी को जिसे लोग श्मशानघाट के नाम से जानते है, ऐसे में इन स्वयंसेवकों का साहस वास्तव में काबिले तारीफ है।
कार्यक्रम अधिकारी प्रो. एस.आर.वड्डे ने बताया कि जो कार्य मैं विद्यार्थी जीवन में नहीं कर पाया, उसको आज मेरे कालेज के स्वयंसेवकों ने श्रीगणेश किया। इस जागरूकता अभियान में धीरज, अतुल, समीर, डिगेश ,परमानंद, दक्ष, डाली, हिमांशी, झामेश्वरी, नितलेश, प्रीतम, यशवंत, लुकेश्वरी, रेशमा, पार्वती वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सहित 82 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।