गरियाबंद

कलेक्टर-एसपी ने किया फ्लैग मार्च, मतदान के लिए किया जागरूक
12-Oct-2023 7:30 PM
कलेक्टर-एसपी ने किया फ्लैग मार्च, मतदान के लिए किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 12 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर आकाश छिकारा व एसपी अमित तुकाराम काम्बले के नेतृत्व में गरियाबन्द सिटी कोतवाली पुलिस ने  नगर में फ्लैग मार्च किया।

इस दौरान नागरिकों से भय मुक्त होकर मतदान करने और असामाजिक तत्वों को गतिविधियों को लेकर पुलिस को सूचित करने के बारे में कहा। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन व  पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।

 वहीं विधानसभा चुनाव के लिए भय मुक्त होकर मतदान के लिए जागरूक किया। सिटी कोतवाली से अधिकारी व कर्मचारियों के साथ फ्लैग मार्च आरंभ कर नगर के मुख्य मार्ग होते हुए दैनिक बाजार,  बस स्टैंड , गौरव पथ, होते हुए विभिन्न वार्ड में फ्लैग मार्च निकाल आमजनों को निर्भीक होकर मतदान करने सन्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस जवानों को चुनाव के दौरान चुस्त दुरुस्त रह चौकसी बरतने के निर्देश दिए। इस फ्लैग मार्च के अवसर पर अपर कलेक्टर अविनाश भोई, भूपेंद्र साहू, डीएसपी निशा सिन्हा, एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक, टी आई कृष्ण प्रसाद जांगड़े  सहित पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट