गरियाबंद

राजनीतिक होर्डिंगों को हटाने की कार्रवाई तेज
09-Oct-2023 4:20 PM
राजनीतिक होर्डिंगों को हटाने  की कार्रवाई तेज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 9 अक्टूबर।
भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा करते ही गरियाबंद नगरीय प्रशासन ने तत्काल पालिका कर्मियों द्वारा चौक चौराहों, गलियों, मोहल्लों में लगे  राजनीतिक छोटा बड़ा पोस्टर को हटाते हुए जब्त करने की कार्रवाई युद्ध स्तर पर जारी हो गया।  

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव तारीख की घोषणा होने के तत्काल ही गरियाबंद जिला मुख्यालय में पालिका प्रशासन के निर्देश पर  पालिका कर्मियों द्वारा नगर के बस स्टैंड, चौक चौराहा, गली मोहल्लों में लगे राजनीतिक छोटे-बड़े होर्डिंगों को उतार जब्त करने की  कार्रवाई तेज कर दी ।

 


अन्य पोस्ट