गरियाबंद
जंगल में मिले लाश के अवशेष, जांच शुरू
07-Oct-2023 7:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 7 अक्टूबर। आज पांडुका थान क्षेत्र अंतर्गत टोईयामुड़ा के जंगल में एक जबड़ा, एक पैर की हड्डी, कपड़ा, पुस्तक, चप्पल मिला। पुलिस जाँच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी गांव वालों ने बताया कि टोईयामुड़ा जंगल में लाश के कुछ अवशेष की सूचना पर पांडुका थाना प्रभारी मौका स्थल पर एक जबड़ा, एक पैर की हड्डी, पुस्तक, कपड़ा, चप्पल पाया गया। टीआई भोला सिंह ने बताया कि आसपास थानों से गुमशुदगी के माध्यम से पतासाजी के अलावा शरीर के मिले अंगों को लेकर जांच की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे