गरियाबंद

स्वच्छता जागरूकता रैली
03-Oct-2023 7:52 PM
स्वच्छता जागरूकता रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 3 अक्टूबर। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नपा अध्यक्ष गफ्फ़ू मेमन ने अपनी पूरी टीम के साथ नगर में जागरूकता रैली निकाली नपा अध्यक्ष ने प्रेरणादायी नारों से लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया। तिरंगा चौक में सफाई कर लोगों को अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखने का संदेश दिया, नपा अध्यक्ष ने स्वच्छता अभियान में शहर के सभी व्यापारियों, आम जनों से नगर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग देने की अपील की। स्वच्छता का बैनर लेकर नारे लगाते हुए भ्रमण किया।

रैली नगरपालिका से बस स्टैंड तिरंगा चौक होते हुए मंगल भवन पहुंची जहां मुख्य कार्यक्रम में स्वच्छ्ता रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में स्वच्छ्ता मित्र,स्वच्छता दीदियों, स्वच्छतम विद्यालय,स्व्च्छतम व्यावसायिक प्रतिष्ठान, स्वच्छ कार्यालय को प्रशास्ति पत्र, श्रीफल से सम्मानित किया गया, रंगोली चित्रकला के सहभागी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया तथा गरियाबंद शहर को स्वच्छतम शहर बनाने स्वच्छता शपथ ली गई।

श्री मेमन ने कहा कि इनके बिना स्वछता अभियान की कल्पना नहीं की जा सकती ऐसे में इनकी कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए सफाई कर्मियों को जिला स्तर पर विशेष ट्रेनिंग देकर दक्ष किया जा।


अन्य पोस्ट