गरियाबंद

गांजा तस्करी, 2 गिरफ्तार
03-Oct-2023 3:38 PM
गांजा तस्करी, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 3 अक्टूबर।
जिले में अवैध गांजा तस्करी का लगातार यह दूसरा गिरफ्तारी का मामला सामने आया, जिसमें ओडिशा के दो लोग बाइक से अवैध रूप से गांजा लेकर आने की सूचना पर मुखबिर के बताए अनुसार देवभोग पुलिस नाकेबन्दी कर उक्त बाइक सवार से पूछताछ करने व चेकिंग दौरान 27 किलो गांजा पाए जाने पर 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध व विवेचना में लेकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

एडिशनल एसपी डी सी पटेल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि  मामला देवभोग थाना क्षेत्र का हैं जहाँ पुलिस गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति अंतरराज्यीय गांजा तस्कर एक बाइक में 2 सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में अवैध रूप से अधिक मात्रा में मादक पदार्थ गांजा रखकर ग्राम मालगांव (ओडिशा) से छत्तीसगढ़ ग्राम बरही की ओर लेके आ रहे है। 

उक्त घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देखकर बताए स्थान पर  नाकाबंदी कर वाहन की चेकिंग दौरान बाइक में दो व्यक्ति बैठकर नाका के पास पहुंचे जिन्हें रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम ईश्वर नायक, लोकनाथ नायक जिला नवरंगपुर (ओडिशा) का रहने वाला बताये। दोनों की तलाशी लेने पर अवैध रूप से  27 किलो ग्राम गांजा मादक पदार्थ रखा हुआ पाया संदेहियों का उक्त कृत्य अपराध धारा सदर का पाए जाने से 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । 
घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल एवं गांजा के जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। 
 

 


अन्य पोस्ट