गरियाबंद

तेंदुआ खाल संग एक गिरफ्तार
03-Oct-2023 3:37 PM
तेंदुआ खाल   संग एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 3 अक्टूबर।
सोमवार को पिपरछेड़ी थाना अंतर्गत मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम चिंगरमाल जाने के कच्ची मार्ग पर एक व्यक्त लाल रंग के थैले में वन्य प्राणी तेन्दुआ कि खाल को भरकर ग्राहक की तलाश करते हुए ग्राम चिंगरमाल के तरफ आ रहे हैं, कि सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए हमराह प्रधान आरक्षक 270 रवि लहरे, के मुखबीर के बताये घटना स्थल के लिए रवाना हुए ग्राम रसेला में समक्ष गवाहन के मौका घटना स्थल मुखबिर से बताए अनुसार एक व्यक्ति जो ग्राम चिंगरमाल जाने वाले कच्ची मार्ग पर लाल रंग का थैला रखकर पैदल ग्राम चिंगरमाल की ओर जा रहा था जिसे रोककर उनका नाम पुछने पर नंद कुमार ठाकुर गरियाबंद का होना बताया। उक्त व्यक्ति का तलाशी लिया गया जिसके पास से संदिग्ध वन्य जीव का खाल बरामद किया गया। वन्य प्राणी तेन्दुआ खाल की अनुमानित रकम 4 लाख जब्त कर सीलबंद किया गया व आरोपी का कृत्य अपराध वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,29,39,51 की पाए जाने से अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। 
 


अन्य पोस्ट